Uncategorized
गिवईस्रोत में लगभग 200 परिवार 5 माह से पीने के पानी के लिए झेल रहे परेशानी,जलसंस्थान के अधिकारी ऑफिस से नदारद,उपजिलाधिकारी शिकायत आने के बाद लेंगे संज्ञान
कोटद्वार-कोटद्वार के गिवई स्रोत में लगभग 200 परिवार 5 माह से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।उनका कहना है जलसंस्थान,स्थानीय विधायक से भी शिकायत कर चुके हैं…मगर कोई भी उनकी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है।रोज घण्टो लाइन में लगकर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
प्रशासन को शायद आम जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है।मीडिया के माध्यम से उन्होंने प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है।जलसंस्थान में कोई जबाब देना तो दूर अधिकारी ही नदारद रहते हैं।ऐसे में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के पास जाने पर उन्होंने भी मेरे पास कोई शिकायत नही आई है मैं कुछ नही कर सकता कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।जब अधिकारी मीडिया के सवालों से बचने लगे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है।जब तक कोई शिकायत लेकर नही जाएगा साहब मामले का संज्ञान नही लेंगे।