Uncategorized
नगर निगम रोज 2 से 3 वार्डो में करवा रहा है फॉगिंग ओर ब्लीचिंग डलवाने का काम,अब तक 15 वार्डो में हो चुकी है फॉगिंग
कोटद्वार-कोटद्वार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम कोटद्वार पूरी तरह से मुस्तैद है।क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिंग, ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से कूलर,खाली पड़े डिब्बों आदि में पानी जमा न होने देने की अपील की है।उनका कहना है रोज 2 से 3 वार्डो में रोज फॉगिंग,ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।
कोटद्वार नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे बचाव के लिए नगर निगम ने क्षेत्र में अभियान छेड़ा हुआ है। सड़कों के किनारे, नालियों, पार्कों, सरकारी प्रतिष्ठानों सहित सभी स्कूलों में भी फॉगिंग कराई जा रही है। जलभराव वाली जगहों को खाली करवा कर कीटनाशक दवाई का स्प्रे कर ब्लीचिंग डाली जा रही है।जिससे क्षेत्र में डेंगू का लार्वा न पनप सके।