Connect with us

उत्तराखंड

विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने किया कण्वाश्रम का दौरा, कण्वाश्रम को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए बलूनी ओर खंडूड़ी प्रयासरत

Ad

कोटद्वार-विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने आज कण्वाश्रम का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कण्वाश्रम को वैदिक कालीन योग, धर्म, अध्यात्म और साहसिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने घोषणा की कि अगले माह कण्वाश्रम में चक्रवर्ती राजा भरत की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजा भरत के नाम से ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा इसलिए कण्वाश्रम को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है।यहाँ सप्तऋषि मंडप, नदी आरती स्थल, और योग-ध्यान केंद्र बनाए जाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि ASI की टीम यहाँ की प्राचीन मूर्तियों का अध्ययन कर रही है, जो 8वीं से 11वीं शताब्दी के बीच की मानी जा रही हैं।ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि केंद्र राज्य और सांसद अनिल बलूनी के सहयोग से कण्वाश्रम को एक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी।

More in उत्तराखंड

Trending News