Connect with us

Uncategorized

स्लग-बाईपास के विरोध में उतरे स्थानीय निवासी,भूख हड़ताल की दी चेतावनी



कोटद्वार-राष्टीय राजमार्ग-119 कोटद्वार बाईपास के विरोध में कोटद्वार के नाथूपुर में रहने वालों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

एनएचएआई विरोध संघर्ष सिमिति सनेह पट्टी बैनर तले जुलूस ग्रास्टनगंज मैदान से तहसील परिषर तक निकाला.आंदोलकारियों ने उपजिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.राष्टीय राजमार्ग 119 का अन्यत्र स्थांतरण करने की मांग की.


वही आंदोलनकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार के लालपानी, नाथूपुर, बिशनपुर जीतपुर, रतनपुर, ग्रास्टनगंज गांव के बीच प्रस्तावित हुआ है. राजमार्ग के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक, अनुसूचित जाति तथा अन्य लोगों के परिवार प्रभावित हो रहे है. संबंधित गांववासियों के मकानों एवं जमीनों को नुकसान होगा.इस मार्ग के कारण ग्रामीणों की जीवन भर की कमाई गई पूंजी दांव पर लग गयी है.हाईवे के चिन्हीकरण होने से गरीब जनता में दहशत और असंतोष का माहौल व्याप्त है.राष्टीय राजमार्ग 119 का अन्यत्र स्थांतरण किया जाए.वही चेतावनी देते हुए बाईपास का स्थांतरण नही किया गया तो भूख हड़ताल कर घोर विरोध किया जाएगा.

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News