उत्तराखंड
कोटद्वार नगर निगम की टीम ने आवारा घूम रहे 15 गौवंशों को पहुंचाया गौशाला
कोटद्वार-उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में शिरकत करने कोटद्वार पहुंचे थे।उसी दौरान ने उन्होंने नगर आयुक्त को गौवंशों को पकड़वाने के दिशा निर्देश भी दिए थे।कोटद्वार नगर निगम की टीम ने सड़को पर घूम रहे आवारा गौवंशों को पकड कर गौशाला में भेज रही है।
इस अभियान के अंतर्गत भाबर, दुर्गापुरी,घमंडपुर व अन्य क्षेत्रों से सड़कों पर आवारा छोड़े गए 15 गौवंशों को पकड़कर गौशाला में पहुंचाया गया है ओर यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
जिससे आम जनता को गौवंश से होने वाली समस्या से निजात मिल सके।नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि नगर निगम की टीम लगातार आवारा गौवंशों को पकड़कर गौशाला में ले जा रही है…साथ ही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपने गौवंशों को सड़कों पर आवारा न छोड़ने की अपील भी की है।यदि कोई भी अपने गौवंश को सार्वजनिक स्थानों पर आवारा छोड़ता है उसके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।