Uncategorized
ट्रेन में चढ़ते हुए पैर फिसला,आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश बने देवदूत-देंखे पूरा वीडियो
हरिद्वार में एक व्यक्ति का ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए पैर फिसल गया।वहां ड्यूटी कर रहे आरपीएफ की सूझबूझ से उस व्यक्ति की जान बच गई।हरिद्वार में कांवड़ ड्यूटी पर आए आरपीएफ के कांस्टेबल मुकेश कुमार अंबाला मंडल से आये हुए हैं।

मुकेश कुमार की ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर 4व5 पर थी।इस दौरान रिशु निवासी पटना ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस बीच ट्रेन चल पड़ी और रिशु का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया।आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार ने बिना देर किए रिशु को प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच से निकाला।घायल रिशु को प्राथमिक उपचार देकर देहरादून रेफर कर दिया गया है।




