उत्तराखंड
लाल बत्ती पर शौचालय बनाने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध,नगर आयुक्त व एसडीएम को दिया ज्ञापन,मिश्रा ने क्यों लगाया प्रशासन को 5 लाख रुपये देने का आरोप,कॉंग्रेस ने कहा पूरे मामले की हो जांच
कोटद्वार-कोटद्वार में आज सरकारी भूमि पर हो रहें अवैध अतिक्रमण को लेकर कोंग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे बताया की नजीबाबाद रोड चौराहै पर स्थित इंटर कॉलेज के निकट एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसने सड़क पर गड्डे खोदकर नीव डालने का काम भी शुरू कर दिया गया।
जिसके बाद आस पास के लोगों द्वारा आपत्ति करने पर लखनऊ निवासी बी. एन मिश्रा ने आरोप लगाया की मेरे द्वारा अधिकारीयों को इस निर्माण के लिए 5 लाख रूपये दिए गए हैं, लेकिन मौके पर कोई लिखित अनुमति उसके पास नहीं पायी गयी। इस मामले में बाजार पुलिस चौकी को तुरंत सूचित किया गया और निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। ज्ञापन में अतिक्रमणकारी पर कार्यवाही करने की मांग की गयी है।