Connect with us

उत्तराखंड

चेक बाउंस में फरार चल रहे सुधीर सहित 3 वारण्टियों को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) के तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

कोटद्वार की पुलिस टीम के द्वारा माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के जारी वा0स -1637/17, धारा-138 NI Act से सम्बंधित सुनीता देवी, वा0स0-1952/2024, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित सुधीर बहुगुणा व वा0स0-1776/2024, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित हेमन्त कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

#नाम पता वारण्टी अभियुक्त
1.सुनीता देवी पत्नी स्व0 प्रकाश चन्द्र जैन, निवासी-नजीबाबाद रोड़, निकट डा- रस्तोगी नर्सिंग होम, काशीरामपुर कोटद्वार।

2-सुधीर बहुगुणा पुत्र शिवलाल,निवासी-नजीबाबाद रोड़, निकट-इलाहाबाद बैंक, कोटद्वार*

3-हेमन्त कुमार पुत्र तिलक चन्द्र निवासी- काशीरामपुर, गली न0-1 प्रेमनगर कोटद्वार

More in उत्तराखंड

Trending News