Connect with us

उत्तराखंड

डीएम बंसल ने निगम के फील्ड कर्मियों से किया सीधा संवाद,साहब की कार्यप्रणाली से हुए प्रभावित

देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आशा कार्यकर्तियों और नगर निगम के फील्ड कार्मिकों के साथ सीधा संवाद किया गया।डेंगू/मलेरिया की सघन मॉनिटिरिंग एवं ग्रांउड जीरो पर कार्य कर रहे कार्मिकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को जानने तथा उनके निस्तारण के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। डेंगू/मलेरिया की रोकथाम के लिए ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे इन कर्मठ कर्मचारियों की चुनौतियों को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। फील्ड कार्मिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये ज़मीनी स्तर की स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हैं। इनकी जिम्मेदारी न सिर्फ महत्वपूर्ण, बल्कि समाज के स्वास्थ्य के लिए भी अहम है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आशा कार्मिकों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए इसके लिए सुविधा एवं कार्मिक बढाने के भी निर्देश दिए।

आशा कार्यकर्तियों के लिए चिकित्सालयों में आशाघर और डोरमेट्री बनाने की पहल, जो नैनीताल में पहले से शुरू की गई थी, अब देहरादून में भी लागू की जाएगी, ताकि दूर-दराज़ से आने वाली आशा कार्यकर्तियों और गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं मिल सकें। मैंने निर्देश दिए कि उनके भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए।

More in उत्तराखंड

Trending News