उत्तराखंड
कोटद्वार के स्नेह में जल्द ही बनने जा रहा है विज्ञान केंद्र ओर चिल्ड्रन पार्क व ग्रास्टन गंज में शहीद स्मारक,मिलेंगे युवाओं को रोजगार के अवसर
कोटद्वार-कोटद्वार शहर को जल्दी ही तीन सौगात मिलने वाली है।स्नेह की तरफ एक विज्ञान केंद्र और 1.5 हेक्टेयर भूमि में चिल्ड्रन पार्क बनाने की जल्दी ही शुरुआत की जाएगी।इसके लिए जमीम फाईनल हो चुकी हैं।साथ ही ग्रस्टनगंज में एक शहीद स्मारक बनाया जाएगा जिसमें सभी शहीदों के नाम का बोर्ड लगा होगा।
वही उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मिली जानकारी के स्नेह में मुताबिक विज्ञान केंद्र ओर चिल्ड्रन पार्क के लिए जमीन स्वीकृत कर दी गई है।शहीद स्मारक के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसका कोटद्वार की जनता को लाभ भी मिलेगा।इनके बनने से कोटद्वार वासियों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेगें।