Connect with us

उत्तराखंड

तलसारी गाँव में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली,मरने से पहले सोशल मीडिया पर किया वीडियो पोस्ट

पौड़ी (उत्तराखंड): पौड़ी जनपद के तलसारी गांव से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह, पुत्र सतीश चंद्र, ने अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले जितेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह आत्महत्या की बात करते हुए नजर आया।

वीडियो के वायरल होते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर जितेंद्र ने इतना बड़ा और दर्दनाक कदम क्यों उठाया? क्या वह किसी मानसिक तनाव, व्यक्तिगत विवाद या ब्लैकमेलिंग जैसी स्थिति से गुजर रहा था? इन सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।

गांव के लोगों के मुताबिक, जितेंद्र सिंह एक शांत स्वभाव का युवक था और उसकी किसी से खास दुश्मनी भी नहीं थी। लेकिन उसके द्वारा खुद को गोली मारने की खबर ने पूरे इलाके को शोक और सन्नाटे में डुबो दिया है।

सोशल मीडिया बना क्लू

पुलिस की जांच में सबसे अहम सुराग वही वीडियो है जो घटना से कुछ समय पहले जितेंद्र ने खुद रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला था। उसमें वह आत्महत्या की बात कर रहा था और संभावित तौर पर किसी व्यक्ति विशेष को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था।

एसएसपी ने बताया कि वीडियो की तकनीकी जांच भी करवाई जा रही है और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News