Uncategorized
जौनपुर में उपजिलाधिकारी ने प्लास्टिक से भरे गोदाम किये सीज
कोटद्वार-कोटद्वार के जौनपुर में गोदामों में भारी मात्रा में पॉलीथिन मिली।सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बाद भी पॉलीथिन व्यापारी लगातार बेच रहे हैं।
कोटद्वार में चेंकिग कर सबको सख्ती से चेतावनी दी थी कोई भी पॉलीथिन न बेचे।उपजिलाधिकारी व नगर निगम की संयुक्त टीम ने कल देर रात जौनपुर के एक गोदाम में छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक पाई गई।उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार की निगरानी में दोनों गोदाम सीज कर दिए गए हैं।
उपजिलाधिकारी का कहना है कि मना करने के बाद भी थोक व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक बेच रहे हैं।इसीलिए कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यवाही की गई है और आगे भी यह अभियान लगातार चलता रहेगा।