Connect with us

उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन,70 लोगों को किया गया सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट

Ad

देहरादून-बीती रात देहरादून में मूसलधार बारिश के चलते आई भीषण आपदा ने जिले के कई हिस्सों को प्रभावित किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी रात अलर्ट मोड पर रहा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं आपदा राहत कार्यों की निगरानी करते हुए सभी विभागों को लगातार दिशा-निर्देश जारी किए और पल-पल की स्थिति का जायजा लेते रहे।

आपदा की सूचना मिलते ही आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों और फोर्स को मौके पर रवाना किया गया। खुद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र कार्लीगाड पहुंचे, जहां दोनों ओर से संपर्क कट जाने के कारण 70 लोग पिछले 24 घंटे से फंसे हुए थे। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

सहस्त्रधारा और मजाड़ गांव के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में डीएम व एसएसपी ने मौके पर डेरा डाला। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी और हरिगिरि रात से ही राहत कार्यों का संचालन कर रहे थे और जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर काम कर रहे थे।

आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन ने तत्काल पांच होटल….वाइब्स लाइन, आईसबर्ग, हेली रिसॉर्ट एंड रेस्टोरेंट, हिल व्यू और पर्ल इन को अधिग्रहित किया है। यहां प्रभावितों को सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने 10 कर्मचारियों को इन राहत शिविरों में तैनात किया है, साथ ही पर्यटन अधिकारी को नोडल और बीडीओ रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो परिवार किराए पर रहना चाहते हैं, उन्हें तीन माह तक प्रतिमाह 4-4 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि आपदा से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं होने देंगे। राहत और पुनर्वास कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है।

वहीं एसएसपी ने क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण को लेकर बल को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और प्रशासन हालात पर पूरी तरह नज़र बनाए हुए है।

More in उत्तराखंड

Trending News