उत्तराखंड
पति बात बात पर तान देता था बंदूक,पीड़ित पत्नी पहुंची डीएम के दरबार

देहरादून-डीएम सविन बंसल के दरबार मे निवासी मौहल्ला बंशीगौरा,मैनपुरी की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति बात बात पर बंदूक तान देता है और जान से मारने की धमकी देता रहता है।डीएम ने संबंधित का लाइसेन्स निलंबित करते हुए शस्त्र ज़ब्त करने के पुलिस को आदेश दिए हैं।जिला प्रशासन ने लाइसेन्स निलंबित करते हुए शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण की प्रकिया शुरू कर दी है।

कूटरचित दस्तावेजों से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने की भी है शिकायत पर अब लाइसेंस निरस्तीकरण किया जाएगा।जिलाधिकारी सविन बंसल के सम्मुख शिखा ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि उसका पति यश यादव द्वारा उनको आये दिन डराया एवं धमकाता है। दहेज की मांग करता शस्त्र से डराता है, महिला मानसिक दबाव की स्थिति है।
जिलाधिकारी जनता की समस्या का समाधान मोके पर ही करने में विश्वास रखते हैं यही कारण है कि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और बेख़ौफ़ होकर लोग अपनी बात उनके सामने कहने की हिम्मत जुटा पाते है।




