कोटद्वार
हरेला पर्व पर हर साल कितने पौधे लगाए जाते हैं,वन विभाग पर नही है आँकड़े
कोटद्वार-उत्तराखंड में एक माह तक चलने वाले हरेला पर्व पर लाखों रुपये के पौधे लगाए जाते हैं।
कोटद्वार में भी हर साल हरेला पर्व पर हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं।लाखों रुपये खर्च करके यह पौधे लगाए जाते हैं।उनमें से कितने बचते हैं और कितने खराब हो जाते हैं।
इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है।हरेला पर्व के दौरान मंत्रियों सन्तरियों में पौधे लगते वक्त फ़ोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की एक होड़ सी हो जाती है।पौधे तभी लगाए जब उनका रखरखाव भी कर सकें।डीएफओ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया।हरेला के नाम पर लाखों रुपये ठिकाने लगा दिए जाते हैं।पौधे लगा कर खानापूर्ति की जाती है।पौधे लगाना बहुत जरूरी है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी उनकी देखभाल करना है।हरेला पर्व को मनाने का सही उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब लगाए गए पौधों को बचाया भी जा सके और वह एक बड़े पेड़ के रूप में अपना आकर ले सके।