उत्तराखंड
घरेलू कचरे से घर पर ही बना सकते हैं जैविक खाद,वैभव गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा किया जा रहा जागरूक
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रयासरत है।अगर विभागों में कुछ करने का जज्बा हो तो शहर में बहुत कुछ अच्छा किया जा सकता है।मालवीय उद्यान में स्थित घरेलू कूड़े को जैविक खाद में बदलने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें नगर निगम के समस्त कर्मचारियों को होम कम्पोस्टिंग के बारे में बताया गया।
घरों में होने वाला जैविक कचरा जैसे फलों,सब्जियों के छिलके व बचा भोजन सडी-गली व सूखी पत्तियों की कुछ मात्रा प्लास्टिक में परत दर परत संग्रहित करके उससे लगभग एक महीने की समयावधि में खाद बनायी जा सकती है।जिसका उपयोग घर में उगायी जाने वाली साग सब्जी के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।जिससे घरेलू कचरे का निस्तारण भी हो सकता है और घर की बागवानी में खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है।अभियान के दौरान नगर आयुक्त वैभव गुप्ता,सहायक नगर आयुक्त चन्द्र शेखर शर्मा,सफाई निरीक्षक सुनील कुमार व परमीत कुमार भी उपस्थित रहें। स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के द्वारा बताये गये होम कम्पोस्टिंग मॉडल की नगर आयुक्त ने सराहना की है।मॉडल को नगर के सभी वार्डों में लागू करने के लिये भी निर्देशित किया गया है।