उत्तराखंड
घर्राट की तरफ से डिग्री कॉलेज की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दम्पति को मारी जोरदार टक्कर,महिला गम्भीररूप से घायल
कोटद्वार- कोटद्वार में डिग्री कॉलेज रोड़ पर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है…घराट की तरफ से डिग्री कॉलेज की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार डाली… हादसे में दोनो स्कूटी सवार घायल हो गए जबकि कार सवार युवक एक्सीडेंट करने के बाद मौके से फरार हो गया…युवक की कार एक स्कूल के बाहर बरामद हुई है
जबकि युवक लापता है…जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक एक एग्जाम के लिए लेट हो गया था इसके चलते युवक तेज रफ्तार से एग्जाम सेंटर की ओर जा रहा था इस बीच युवक ने स्पीड में स्कूटी को टक्कर मार दी….वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर युवक की तलाश में जुट गई है।