Connect with us

Uncategorized

पोस्टऑफिस हटाने के प्रस्ताव पर गुस्साए लोगों ने निगम का किया घेराव,पोस्टऑफिस हटवाने के पार्षद पर लगाये आरोप

कोटद्वार-कोटद्वार के पदमपुर इलाके में नगर निगम द्वारा एक पार्षद की शह पर पोस्ट ऑफिस हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया..जिसका स्थानीय जनता विरोध कर रही है।स्थानीय जनता ने नारे बाजी कर नगर आयुक्त का घेराव किया..ओर मांग की है कि पोस्ट ऑफिस का न हटाया जाए।स्थानीय जनता का कहना है कि पार्षद की पोस्टऑफिस की एक कर्मी के साथ कोई कहासुनी हो गई थी जिसके चलते पार्षद ने निजी दुश्मनी के कारण निगम से 2020 में ऐसे प्रस्ताव को पास करवा दिया

जिसकी जानकारी स्थानीय जनता को लगने पर लोग भड़क गए और निगम का घेराव किया ओर गुस्साए लोगों ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पार्षद की मनमानी पर नाराजगी व्यक्त की नोबत यहाँ तक आ गई कि नगर आयुक्त को पुलिस बुलानी पड़ी…बड़ी मुश्किल से जनता को समझा बुझाकर शांत किया।
वही स्थानीय जनता ने कहा कि वार्ड नंबर 31 में एक पोस्ट आफिस संचालित हो रहा है..जिसमे करीब 25 हजार लोग लाभान्वित है।जिसको हटाने के लिए निगम की ओर से एक नोटिस जारी होता है..जिसका स्थानीय जनता विरोध करती है..ओर कहा कि पार्टी विशेष एक पार्षद के कहने पर पोस्ट ऑफिस को हटाया जा रहा है..क्योंकि बोर्ड बैठक में किसी ओर पार्षदों ने पोस्ट ऑफिस को हटाने की मंजूरी नही दी है ओर कहा कि एक सप्ताह का समय निगम को दिया गया है..अगर एक सप्ताह मे कोई समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे।


वही नगर आयुक्त का कहना कि यह पोस्ट आफिस नगर निगम की पंचायत भवन में संचालित है..निगम की 2020 की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ कि पोस्ट ऑफिस का पंचायत भवन से हटाया जाए..लेकिन स्थानीय जनता का कहना है कि पोस्टऑफिस को न हटाया जाए।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News