Uncategorized
वन्यजीवों का निवाला बन रहे पहाड़ों पर रहने वाले,नरभक्षी गुलदार को मारने की लगाई गुहार
कोटद्वार-लेन्सडौन के रिखणीखाल में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को मारने की मांग की जा रही है , दरअसल कल शाम एक 6 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला…गुलदार घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को उसकी मां के सामने से खींच कर जंगल में गया…काफी देर तक ग्रामीण और पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी रही जिसके बाद बच्चे का अधखाया शव जंगल मे मिला..
बच्चे की मां रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके आई हुई थी…वहीं मामले में स्थानीय विधायक दिलीप रावत ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिरने की मांग की है….