Connect with us

Uncategorized

आईएचएमएस ओलंपियाड-2023 का गोपाल हाउस बना चैंपियन,अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से आयोजित ओलंपियाड 2023 क्रीड़ा प्रतियोगिता का गोपाल हाउस चैंपियन रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल और रस्साकसी के फाइनल मुकाबलों में छात्र छात्राओं ने दमखम दिखाया।

बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल का होना भी जरूरी है…साथ ही संस्थान क्षेत्र के युवाओं को उनके घर के पास गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। क्षेत्र के युवाओं को बड़े शहरों में जाकर महंगी शिक्षा नहीं लेनी पड़ रही है। उन्होंने इसके लिए संस्थान प्रबंधन की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल बालिका वर्ग का फाइनल मैच अर्जुन हाउस और गोपाल हाउस के बीच खेला गया। जिसमे अर्जुन हाउस विजयी रहा। बालक वर्ग का फाइनल गोपाल हाउस और गंभीर हाउस के बीच खेला गया। जिसके कड़े मुकाबले में गोपाल हाउस ने मैच जीता।
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित रस्साकसी
बालिका वर्ग में गंभीर हाउस प्रथम, अर्जुन हाउस द्वितीय और प्रफुल हाउस तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में गोपाल हाउस ने पहला, गंभीर हाउस ने दूसरा और प्रफुल्ल हाउस ने तीसरा उसने स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर गोपाल हाउस को आईएचएमएस ओलंपियाड- 2023 का चैंपियन घोषित किया गया। गंभीर हाउस दूसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता की विनर टीम गोपाल हाउस और रनर टीम गंभीर हाउस को ट्रॉफी दी। जीतने के बाद गोपाल हाउस के खिलाड़ियों के जमकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी , ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार समेत सभी प्राध्यापाक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News