उत्तराखंड
एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद लापता व्यक्ति का शव मलबे में दबी गाड़ी में मिला,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कोटद्वार-शनिवार शाम हुई तकरीबन डेढ़ घंटे की बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार से दुगड्डा के बीच बदहाल हो गया …भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा आ जाने से सड़क बन्द हो गई तो कहीं बोल्डर की चपेट में आने से दो जगह हादसे भी हो गए…भूस्खलन की चपेट में आने से मैक्स सवार 3 यात्री घायल हो गए जबकि उनमें से एक लापता था।
एसडीआरएफ की टीम लगातार लापता की तलाश कर रही थी।कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ को सफलता मिली और लापता व्यक्ति का शव मलबे में दबी गाड़ी में ही मिला।पुलिस ने श को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही एक ट्रक हादसे में 1 यात्री की मौत भी हो गई…. सड़क बन्द होने से कोटद्वार पौड़ी रूट कई घण्टो से बन्द है जिससे यात्री खासे परेशान है।