Connect with us

Uncategorized

अग्निशमन सप्ताह पर एफएसओ ने दी व्यापारियों को आग से बचने की जानकारियां

कोटद्वार के लाल बत्ती स्थित एक निजी होटल में अग्निशमन सप्ताह पर एफएसओ सुरेश कुमार ने व्यापारियों को आग से बचने के बारे में जानकारियां दी।

उन्होंने बताया कि घर के एलपीजी से कई बार आग लग जाती है ऐसे में सिलेंडर का सबसे पहले रेगुलेटर बन्द कर देना चाहिए उसके लिए हाथ पर गीला कपड़ा लपेटकर तब रेगुलेटर बन्द करें…साथ ही अन्य कई जानकारियां भी दी।

More in Uncategorized

Trending News