Uncategorized
अस्पताल से लेकर घर तक क्यों बजवाया बैंड बाजा,देंखे वीडियो
लक्सर कुड़ी नेतवाला गांव में बेटी पैदा होने पर परिवार वालो ने अस्पताल से गांव तक बैंड बाजा बजाकर खुशी मनाई।
कुतुबपुर गांव के एक निजी अस्पताल में कुड़ी नेतवाला निवासी अमित पत्नी ज्योति ने लड़की को जन्म दिया तो परिवार वालो की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और देखते ही देखते हैं अपने घर आंगन को फूलों से सजा दिया गया इतना ही नहीं बारात की तर्ज पर अस्पताल से लेकर अपने घर की दहलीज तक पुष्प सज्जित वाहनों से नवजात बच्ची को कुछ इस तरह घर की चौखट तक लाया गया और घर में प्रवेश से पहले नन्हीं परी की आरती उतारी गई।
क्षेत्र में नवजात बच्ची का यह जश्न चर्चा का विषय बन गया । इससे जहा एक तरफ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे आभियान को बढ़ावा मिलता है वही दूसरी तरफ़ नवजात बच्ची के रूप में नन्ही परी जैसे घर आए मेहमान को लेकर जिस तरह जश्न मनाया जा रहा है यह परम्परा उन मां-बाप के मुँह पर जोरदार तमाचा भी है जो लड़कियों को मात्र एक बोझ समझते हैं उनके पैदा होने पर मातम मनाते है।