उत्तराखंड
स्मार्ट मीटर व अन्य मुद्दों पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना
कोटद्वार-पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार में आयोजित प्रेसवार्ता में स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं….लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

नेगी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता का शोषण कर रही है। उनके अनुसार स्मार्ट मीटर लगाए जाने से पहले जहां उपभोक्ताओं का बिजली बिल लगभग 1000 रुपये आता था….वहीं मीटर लगने के बाद बिल बढ़कर 1500 रुपये तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों के उपकरणों में तकनीकी खामियां हैं और सरकार जानबूझकर इन कमियों को नजरअंदाज कर रही है। सरकार जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है और बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी कर रही है
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाती…तो कांग्रेस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
