Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार: पत्नी की हत्या के प्रयास में वन कर्मी लक्ष्मण सिंह गिरफ्तार, चापड़ से किया था हमला

Ad

कोटद्वार-पौड़ी पुलिस ने पत्नी की हत्या के प्रयास में पति लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मण सिंह ने अदालत में तारीख पर जाने से रोकने के लिए अपनी पत्नी पर धारदार चापड़ (पाठल) से जानलेवा हमला किया था।

विवरण……

  • कारण: दहेज प्रताड़ना और पत्नी द्वारा दर्ज मुकदमों से नाराजगी।
  • घटना: 19 सितंबर 2025 को कोटद्वार के पेंसिल फैक्ट्री के पास हमला हुआ।
  • पुलिस कार्रवाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर उपनिरीक्षक शोएब अली और टीम ने लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त चापड़ बरामद किया।
  • मुकदमा: मु0अ0सं0 231/25, धारा 109, 115(2), 351(2), 352 बीएनएस।
  • अभियुक्त: लक्ष्मण सिंह, वन विभाग में कार्यरत, निवासी धामधार, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल।

पूछताछ में खुलासा

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पत्नी के अवज्ञाकारी व्यवहार और अदालत में मुकदमों से परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई। वह मेरठ से चापड़ लाया और पत्नी पर हमला का प्रयास किया…लेकिन पीड़िता पीछे हट गई और भीड़ इकट्ठा हो गई।

More in उत्तराखंड

Trending News