Uncategorized
कोटद्वार में लगा पहली बार उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का शिविर,श्रम विभाग में पैसे देकर भी नही हो रहा काम-देंखे वीडियो
कोटद्वार-उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कोटद्वार में जन-जानकारी बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया…शिविर का आयोजन प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द्वारा किया गया..
जिसमे आयोग द्वारा अल्पसंख्यक के लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही विभागों से जुड़ी समस्याए भी सुनी गई..इस दौरान सबसे ज्यादा समस्याए श्रम विभाग, समाजकल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित रही..जिनका विभाग से जनता को आश्वसन दिया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द निवारण कर दिया जाएगा।वही एक महिला ने श्रम विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा वहां पर पैसे देकर भी काम नही हो रहा है।
इस दौरान आयोग के चेयरमैन डॉ आर के जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार समाज के लिए जो भी योजनाए ला रही है आयोग उन्ही योजनाओं को शिविर के माध्यम से जनता तक पहुँचा रहा है…