उत्तराखंड
बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली से आया पिता तीन दिन से रहा भटक

कोटद्वार-आज के समय मे किसी भी काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है उसके बिना कोई भी कम नही हो पाता है।लेकिन ऐसे अहम मुद्दों पर न तो जनप्रतिनिधि कोई कदम उठाते हैं न ही प्रशासन को कोई सरोकार है।जनप्रतिनिधि फोटोशूट तक ही सीमित रह गए हैं शायद यही वजह है कि प्रशासन भी जनता के परेशानियों को दरकिनार कर रहे हैं।

UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड को लेकर कोटद्वार की जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, करीब डेढ़ लाख जनसंख्या वाले कोटद्वार शहर के ज्यादातर आधार सेंटर बंद पड़े है। जिस कारण पहाड़ से लेकर कोटद्वार के लोग वर्तमान में कोटद्वार पोस्ट ऑफिस में बने आधार सेंटर में पहुंच रहे है, जहा रोज केवल 30 टोकन बांटते हुए, इतने ही लोगों को आधार से जुड़ी सेवाएं मिल पा रही है। आज कोटद्वार पोस्ट ऑफिस में पहुंचे लोगों ने बताया कि वो सुबह 4 बजे से यहां लाइन में लगते है, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें बिना आधार कार्ड बनवाए ही वापस जाना पड़ता है।
सिर्फ कोटद्वार ही नहीं पहाड़ के दूर दराज के इलाके से भी कई लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए एक दिन पहले यहां पहुंच रहे है, लेकिन ज्यादातर लोगों को बिना काम हुए ही वापस लौटना पड़ रहा है। इस मामले में कई लोगों ने CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है, साथ ही कोटद्वार पोस्ट ऑफिस के स्टाफ द्वारा अपने स्तर से पूरा सहयोग करने की बात भी कही है।




