Connect with us

उत्तराखंड

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर व्यापार मंडल को देखकर हावी हुए फड़ सब्जी वाले

कोटद्वार-कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने को लेकर सालों से चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है।जैसे ही नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंचती है। फल सब्जी वालों में हड़कंप मच जाता है और स्थानीय व्यापारियों की दुकानों में सब्जी के टोकरी भरने शुरू कर देते हैं।ऐसे में दुकानदार का चालान काटा जाता है उस स्थिति में वह सब्जी की टोकरी उठाकर ले जाने को कह देता है।अधिकतर दुकानों में अतिक्रमण हटाने के दौरान फल सब्जी के टोकरे रखे मिल जाएंगे। गोखले मार्ग में कुछ ही दुकान ऐसी हैं जहां पर ऐसा नजारा देखने को नही मिलेगा।बिना फायदे के कोई भी दुकानदार इस तरह अपनी दुकान में रोज-रोज सामान नहीं रखवा सकता।


नालियों के ऊपर अतिक्रमण करके बैठे सब्जी वालों के कारण नालियों की सफाई करना भी असंभव होता है अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापार मंडल के वहां पहुंचने पर फल सब्जी वाले निगम की टीम पर हावी होने लगे और अतिक्रमण में जब्त किए हुए सामान को भी लूटने की कोशिश की गई…वही नगर निगम में व्यापार मंडल ने बात करते हुए कहा कि हम फल सब्जी वालों के साथ नहीं है बार-बार समझाने पर वह लोग नहीं मानते

वही नगर आयुक्त का कहना है कि अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ आक्रोश जताया गया,निगम में वार्ता करने आये व्यापारियों ने भी स्वीकारा है कि वहां पर अतिक्रमण किया हुआ है।

More in उत्तराखंड

Trending News