Connect with us

उत्तराखंड

सतपुली में कुल्हाड बैंड के पास खाई में गिरा डंपर,दो घायल 1 की मौत

Ad

सतपुली/कोटद्वार-सतपुली पर कुल्हाड बैंड के पास एक डंपर के खाई में गिर जाने की सूचना पर अविलंब थाना सतपुली टीम एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे जानकारी करने पर पता चला कि गुमखाल से सतपुली के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे शिवालिक कंपनी का डंपर UK 07CD5669 जो मालवा डंपिंग करने के लिए जा रहा था कुल्हाड बैंड के पास अनियंत्रित होकर के लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. डंपर में चालक सहित तीन लोग सवार थे चालक की मौके पर मृत्यु हो गई दो घायलों को खाई से बाहर निकाल कर उपचार हेतु सतपुली हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल भेजा गया त्वरित कार्यवाही के लिए जनता द्वारा पुलिस कार्य की प्रशंशा की गयी.


मृतक व घायलों का विवरण निम्नवत है

मृतक 1.. बॉबी पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम अध्याना नकुड सहारनपुर उम्र 48

घायल.. 1..शिव कुमार पुत्र संजीव कुमार आरयानावाला ताजेवाला यमुनानगर
2..सूरज पुत्र जादवीर निवासी आरयाना वाला ताजेवाला यमुनानगर हरियाणा

More in उत्तराखंड

Trending News