Connect with us

उत्तराखंड

एन एच 534 के पांचवे मील के पास गिरा डंपर,ड्राइवर की मौत,

Ad Ad

कोटद्वार-एन एच 534 पर दुगड्डा ओर आमसोड़ पांचवें मील के पास डंपर गिरा होने की सूचना दुगड्डा चौकी प्रभारी को दी गई।जिस पर चौकी प्रभारी व एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे।नदी के पास एक डंपर गिरा हुआ है ओर डंपर के पास ही ड्राइवर पड़ा हुआ था जांच करने पर ड्राइवर मृत पाया गया।एसडीआरएफ ने शव को बाहर निकाला और पंचायतनामा भर कर ध्व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वाहन संख्या
Uk14 CA 3453

नाम पता चालक

धीरेन्द्र उर्फ धीरू पुत्र नरेन्द्र रावत निवासी ग्राम भिंगवाड़ कोटद्वार उम्र 36 वर्ष

More in उत्तराखंड

Trending News