उत्तराखंड
निगम के कूड़ा वाहन चालक की लापरवाही से 25 जुलाई को हुई थी वृद्ध की मौत,रंजना रावत ने आयुक्त को ज्ञापन देते हुए की मुआवजे की मांग

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के उदयरामपुर वार्ड-34 में रहने वाले भारत सिंह की नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन चालक की लापरवाही से 25 जुलाई 2025 को वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।इसी संदर्भ में कॉंग्रेस की मेयर प्रत्याशी रहीं रंजना रावत ने नगर आयुक्त पीएल शाह को ज्ञापन दिया और मांग की है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा व परिवार के पात्र को निगम में नौकरी दी जाए।

दोषी चालक के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।जिस पर नगर आयुक्त शाह ने गाड़ी मेरी नही कम्पनी की कहकर बात को टालने की कोशिश की है।”नगर आयुक्त साहब जी गाड़ी कम्पनी की ही होती है” लेकिन निगम में लगी होने के चलते जिम्मेदारी निगम की बनती है।
वही रंजना रावत का कहना है कि पीएल शाह से हमने बात की लेकिन उनका कोई खास रिस्पांस नही मिला है उनकी बातों से टालमटोली वाली बात लगी है।कूड़ा उठाने वाले वाहन में कूड़ा डालने के लिए गाड़ी के पीछे पीछे भागना पड़ता है।




