उत्तराखंड
डीएम का बड़ा कदम: ड्रापआउट और कमजोर बालिकाओं के हौसले को मिलेगा नया पंख !
देहरादून: महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रभावी योजनाएं बनाई जाएं, जिससे भविष्य में बालिकाएं समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने विशेष रूप से 10-18 वर्ष की ड्रॉपआउट बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही और कहा कि घर-घर जाकर सर्वे किया जाए, ताकि इन बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा जा सके।इसके अलावा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बालिकाओं के असुरक्षित स्थानों की पहचान की जाएगी और इन स्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने टास्कफोर्स से सुझाव मांगे और बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नए प्रयास करने की आवश्यकता जताई।बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बालिकाओं के लिए शैक्षिक भ्रमण और मोटिवेशनल मूवी का आयोजन, किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए अवनी अभियान, और विभिन्न क्षेत्रों में ड्रॉपआउट बालिकाओं की शिक्षा में पुनः दाखिला शामिल है।
इसके अलावा, ‘सपनों की ओर बढ़ते कदम’ योजना के तहत चिन्हित बोक्सा जनजाति क्षेत्रों में ड्रॉपआउट बालिकाओं के सर्वे और उनकी शिक्षा में पुनः प्रवेश के लिए एकमुश्त स्कूल फीस जमा करने की योजना पर भी स्वीकृति दी गई। इस योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल ड्रेस, बैग, स्टेशनरी, किताबें, और स्वच्छता किट प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह निषेध, और घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक और वॉल पेंटिंग के आयोजन की भी योजना बनाई गई।
महिला सशक्तिकरण के लिए इस तरह की योजनाओं का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें एक सुरक्षित और सक्षम भविष्य प्रदान करना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जितेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजली रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
#WomenEmpowerment, #BetiBachaoBetiPadhao
#GirlsEducation
#DropoutGirls
#CommunityDevelopment, #earthquake