उत्तराखंड
सहस्त्रधारा में बारिश का कहर: पैदल पगडंडियों से गांव पहुंचे DM-SSP, राहत कार्य जारी
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी सविन बंसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और प्रशासनिक अमले ने रविवार को मजाडा गांव पहुंचकर हालात का जमीनी निरीक्षण किया।

प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को देखने के लिए प्रशासन की टीम रात्रि से ही सक्रिय है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने SDRF की टीमों से मौके पर राहत एवं रेस्क्यू कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। भारी बारिश से मार्ग बाधित होने के बावजूद अधिकारी पैदल पगडंडियों से चलकर गांव तक पहुंचे और वहां मौजूद प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया।

मजाडा गांव के स्कूल को सुरक्षित अस्थायी शरण स्थल में बदला गया है जहाँ कई प्रभावित परिवारों को ठहराया गया है। जिलाधिकारी ने वहां रह रहे लोगों की कुशलक्षेम पूछी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर ज़रूरतमंद तक राहत पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। SDRF पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में तैनात है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में हरसंभव सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भोजन, चिकित्सा और रहने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए आगामी समय में अतिरिक्त इंतज़ाम भी किए जाएंगे।
प्रशासन का कहना है कि जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती राहत और पुनर्वास कार्य लगातार जारी रहेंगे। स्थानीय जनता से भी अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
