Connect with us

उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों को दी राहत,ग्रामीणों को किराए पर घर लेने के लिए पहले ही दिया 3 माह का किराया,ग्रामीणों ने जताया आभार

Ad

जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता; पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता

देहरादून-देहरादून के डीएम सविन बंसल ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।निरीक्षण के दौरान आपदा से पीड़ित ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहतदइन का प्रयास भी किया जा रहा है।बटोली गाँव का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।ऐसे में डीएम ने स्वयं कई किमी पैदल चलकर गाँव वासियों के बीच पहुँचे ओर उनको भरोसा दिलाया।उनकी परेशानी में पूरा प्रशासन उनके साथ है।जो मार्ग टूट चुका था 24 घंटे में वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करवा दी गई है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

वर्षाकाल का 3 माह का समय होता है ओर पहाड़ों में ग्रामीणों के लिए यह तीन माह 3 साल की तरह गुजरते हैं।डीएम ने अपने अधिकारियों को 24×7अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

*पीड़ितों के मसीहा बने बंसल*

प्रशासन ने आपदा से पीड़ित सभी परिवारों के किराये पर घर लेकर रहने के लिए 4 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से पहले 3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही किया दके दिया है।जिससे ग्रामीण अपने परिवारों के साथ सुरक्षित स्थान पर जीवनयापन कर सके।साथ ही जिलाधिकारी ने गांव में 15 दिन में अस्थायी हेलीपेड तैयार करने के आदेश दे दिए हैं।जिससे किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।इसके साथ साथ उन्होंने गर्भवती माताओं एवं शिशुओं की जाँच के लिए एएनएम नियमित रूप से ड्यूटी करेंगी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News