उत्तराखंड
डीएम ने बटोली गाँव की सालों पुरानी पेयजल ओर विद्युत लाइन का किया स्थाई समाधान,ग्रामीणों में खुशी
देहरादून-जिलाधिकारी सविन बसंल ने कुछ समय पहले आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली का दौरा किया था और वहाँ रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद कई अहम फैसले लिए।जो ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए थे।बिजली और पानी दोनो ही हर प्राणी की मूलभूत सुविधाओं में आती है।गाँव मे सालों पुरानी विद्युत व पेयजल की एक बड़ी समस्या बनी हुई थी।विद्युत लाईन जंगल के बीच से गुजरने के कारण बार बार बाधित हो जाती थी।इसका स्थाई समाधान करने के लिए जिलाधिकारी बंसल ने 3.79 की धनराशि जारी कर जल्द ही काम की शुरुआत करने के आदेश दिए हैं।

वही पीने के पानी की पाईप लाईन छोटी होने के कारण पेयजल समस्या बनी रहती थी जिसका स्थायी समाधान करते हुए 1 लाख की धनराशि जारी करते हुए एक सप्ताह में काम को धरातल पर उतारे।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को बटोली गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के आदेश दिए।
अतिवृष्टि के कारण शेरू खाला का रास्ता बनाने में एक लंबा समय लग सकता था लेकिन डीएम ने महीनों में होने वाले काम को दिनों में समेट कर रास्ता तैयार करवा दिया।
वर्षाकाल में पूरे 03 महीने तक रास्ता सुचारू रखने के लिए बटोली क्षेत्र में 24×7 मैनपावर मशीनरी भी तैनात की गई है ओर डीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहायता करने का प्रयास करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
