उत्तराखंड
डीएम बंसल ने पेंशनर जागरूकता शिविर का किया शुभारंभ,100 वर्षीय प्रेमवती को किया शॉल ओढ़ाकर सम्मानित
देहरादून : राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मंगलवार को मुख्य कोषागार देहरादून में आयोजित पेंशनर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया। इस अवसर पर डीएम ने राज्य आंदोलनकारी पेंशनरों का सम्मान किया और पेंशनरों की सुविधा के लिए तैयार किए गए 25 लाख रुपये की लागत वाले नवनिर्मित ‘आरोहण’ सभागार का लोकार्पण भी किया। साथ ही मुख्य कोषागार कार्यालय को 10 नए कंप्यूटर देने की स्वीकृति प्रदान की।

शिविर में जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारी पेंशनरों गायत्री ढौडियाल, कौशल्या रावत, सरोज सिंह बहुगुणा, राजेश्वर सहित 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी प्रेमवती डोभाल को शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं गायत्री ढौडियाल को मौके पर ही पेंशन भुगतान आदेश (PPO) की आधिकारिक मंजूरी भी दी गई।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कोषागार आने वाले प्रत्येक बुजुर्ग पेंशनर को सम्मान मिलना चाहिए। पेंशन उनका अधिकार है और प्रशासन ने पेंशनरों की सुविधा बढ़ाने के लिए कोषागार को आधुनिक, स्वच्छ और उपयोगी बनाया है। उन्होंने पेंशनरों से स्वस्थ, सक्रिय और सामाजिक रूप से जुड़े रहने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि ऐसे शिविर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि हर पेंशनर तक जरूरी जानकारी आसानी से पहुंच सके।
मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने बताया कि डीएम बंसल के निर्देश पर कोषागार में सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है। आज यहां फेसिलिटेशन हॉल, दिव्यांगजन एवं महिलाओं के लिए अलग शौचालय, पार्किंग शेड व नवनिर्मित ‘आरोहण’ सभागार उपलब्ध है, जिससे पेंशनरों को बेहतर सुविधा मिल रही है।
शिविर में पेंशनरों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण तथा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, साइबर सुरक्षा, आयकर और चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

