उत्तराखंड
जिलाधिकारी देहरादून के बेटे ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन,बाँटी खुशियाँ
देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के बेटे, मास्टर सनव बंसल ने आज आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों के बीच अपना आठवां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सनव ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और खुशियाँ साझा कीं। बच्चों ने कागज से बना गुलदस्ता सनव को भेंट किया।

जिलाधिकारी की धर्मपत्नी सुरभि बंसल अपने बच्चों सनव और सिविक के साथ केयर सेंटर पहुंचीं ओर बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं।
केयर सेंटर के बच्चों ने सनव का स्वागत उत्साह और प्रसन्नता के साथ किया। सेंटर के कर्मचारियों और शिक्षकों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस तरह के अवसर बच्चों में सामाजिक जुड़ाव और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं।
आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बालश्रम और भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ता है। सेंटर में बच्चों की काउंसलिंग, अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।
जिला प्रशासन देहरादून ने इस पहल के माध्यम से यह दिखाया कि समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। अब तक 103 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल किया जा चुका है, जबकि 50 और बच्चों को शीघ्र स्कूल में दाखिला दिलाने की तैयारी चल रही है। सेंटर में बच्चों को योग, संगीत, खेल जैसी गतिविधियों के माध्यम से भी विकास और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

