Connect with us

उत्तराखंड

जिलाधिकारी भदौरिया ने किया जिला कोषागार का निरीक्षण

Ad

पौड़ी गढ़वाल-जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस.भदौरिया ने आज मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डबल लॉक रूम में रखी बहुमूल्य वस्तुएं, जनरल स्टाम्प, कोर्ट फीस, रेवेन्यू स्टाम्प और नोटरी रजिस्टर का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने सभी अनुभाग का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कार्यप्रणाली की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पेंशन पटल पर जिलाधिकारी ने मुख्य कोषाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये कि अप्रैल के बाद रिटायर्ड पेंशनरों की लंबित पेंशन की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को समय पर भुगतान मिलना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कोषागार कार्यालय की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय में साफ-सफाई, पेंटिंग और टूट-फूट की मरम्मत तत्काल करवाई जाय।

More in उत्तराखंड

Trending News