Connect with us

पौड़ी

75वा अमृत महोत्सव पर जिलाधिकारी ने बनवाये जनपद में 75 सरोवर

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी-जल शक्ति ’कैच द रैन’ जल संरक्षण अभियान के तहत वन अमृत सरोवर का जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी के दोमटखाल का निरीक्षण किया। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए।

सरोवर का शेष कार्य 2 दिन में व अन्य जगहों पर बन रहे तालाबों का कार्य भी समय पर हो जाना चाहिए ओर तालाब के चारों ओर अलग-अलग प्रजाति के पौधे भी लगाए जाएं।जिससे 15 अगस्त के अवसर पर सरोवरों में झंडारोहण किया जा सके।सरोवरों में झंडारोहण करने वाले व्यक्ति का नाम पोर्टल पर अपलोड कर उनको समय की जानकारी दी जाय।वीडियो के माध्यम से अमृत सरोवर का प्रचार-प्रसार भी करें।जनपद में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों तथा तालाब का कार्य कर रहे लोगों को कहा कि वर्षा के पानी को परम्परागत व आधुनिक विधियों द्वारा एकत्रित करते हुए उसे सतही जल व भूमिगत जल के रूप में भूमि के अंदर प्रवाहित करें।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बी एस रावत, आरपी कुकरेती, वन कर्मी कुसुम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in पौड़ी