उत्तराखंड
जिलाधिकारी बंसल ने शटल सेवा को जल्द से जल्द पूरी करने के दिए आदेश
देहरादून-मसूरी में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने शटल सेवा के संचालन कार्यों में तेजी ला दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में 15 दिसंबर तक हाथीपांव और किंगक्रेग से गज्जी बैंड तक सेटेलाइट पार्किंग, टॉयलेट, केंटीन, लाइटिंग, साइनज और टिकटिंग बैरियर जैसी आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शटल सेवा के रूट को सुव्यवस्थित करने और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मॉल रोड पर गोल्फकार्ट संचालन की दिशा में भी कार्य तेज करने के निर्देश दिए। 15 से 20 दिसंबर तक शटल सेवा की ट्रायल संचालन की योजना बनाई गई है।
किंगक्रेग पार्किंग और हाथीपांव मोड़ पर पार्किंग स्थल को व्यवस्थित करने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। शटल सेवा के लिए रूट को किंगक्रेग पार्किंग से लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस और हाथीपांव बैंड से मॉल रोड तक निर्धारित किया गया है।