उत्तराखंड
देहरादून के डीएम सविन बंसल लोकरत्न हिमालय सम्मान से हुए सम्मानित, जनसेवा व उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए मिला सम्मान

देहरादून-देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से सम्मानित किया गया।यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट,जनता को त्वरित राहत पहुंचाने व शहर की दशा और दिशा को सुधारने के लिए तत्पर रहने के लिए सम्मानित किया गया है।जिलाधिकारी की कार्यशैली की चर्चा देहरादून में ही नही पूरे उत्तराखंड में सराही जाती है।हर वर्ग के लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।जिलाधिकारी सविन बंसल ने सम्मान ग्रहण करते हुए संस्था का आभार जताया और इस मौके पर उन्होंने कहा कि “यह सम्मान मेरे लिए नहीं,बल्कि उत्तराखंड के उन सभी अधिकारियों के लिए है जो निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।जनता की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें समय पर राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मंच, जो सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करते हैं, समाज को प्रेरित करते हैं और प्रशासनिक सेवा में लगे कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं।

डीएम सविन बंसल की गिनती उत्तराखंड के सक्रिय और संवेदनशील अधिकारियों में होती है, जो मौके पर ही समाधान और जनहितकारी निर्णयों के लिए जाने जाते हैं।जनता के हित के लिए फैसले लेने में अग्रणी रहते हैं उनकी यही कार्यप्रणाली जनता के बीच मे उनको खास बनाती है।इस सम्मान ने न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की अनुभूति कराई है।




