Connect with us

उत्तराखंड

वार्ड नम्बर 4 के गिवईस्रोत में किया आयुक्त वैभव गुप्ता ने टीम सहित निरीक्षण,गमलों में एन्टीलार्वा पाए जाने पर 9 लोगों के काटे चालान,स्प्रे का छिड़काव कर लार्वा किया नष्ट

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में निगम की टी। ने वार्ड नम्बर 4 गिवईस्रोत में भ्रमण किया और वहां रहने वालों को जागरूक भी किया।डेंगू की रोकथाम कैसे की जा सकती है इसकी जानकारी भी दी।आयुक्त ने जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों को बताया कि घरों के कूलर में,गमलों में पानी जमा न हो,पानी की टंकी को ढक कर रखें ताकि डेंगू का लार्वा न पनपने व कहीं भी अपने आस पास बरसात का पानी जमा न होने दे….साथ ही एन्टीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान 9 जगह पर गमलों में जमे पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया।जिनके घर में डेंगू का लार्वा पाया गया उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी ओर तत्काल एन्टीलार्वा का स्प्रे कर लार्वा को नष्ट कर दिया गया।नगर आयुक्त ने कोटद्वार की जनता से अपील की है अपने आस पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News