Uncategorized
प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी क़िस्त कब मिलेगी बताया नगर आयुक्त वैभव गुप्ता
कोटद्वार- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ धरातल पर लोगों को नहीं मिल रहा है।आशियाने का सपना संजोये जरूरतमंद परिवार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। आवेदन के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे जरूरतमंद लोगों को आशियाना नसीब नहीं हो रहा है।
हर परिवार को छत नसीब हो और उसके आशियाने का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की।लेकिन सरकार की इस योजना के तहत अनेक आवेदकों को दो किस्त जारी हो चुकी है। लेकिन कई आवेदक ऐसे भी हैं, जिन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है। ऐसे आवेदक राशि के इंतजार में रोजाना नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
कोटद्वार नगर निगम के कई वार्ड क्षेत्र में रहने वाले आवास विहीन लाभार्थी करीब डेढ़ साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन स्वीकृत किया गए थे।डेढ़ साल का लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद अब तक कइयों को पहली किस्त भी जारी नहीं की गई तो किन्ही को डेढ़ साल मे सिर्फ दो किस्त जारी हुई है और चार दिवारी उठाकर छत की किस्त का इंतज़ार कर रहे है और किस्त की राशि के लिए नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं।
लाभर्तियोँ ने मायूसी जताते हुए कहा कि कर्मचारियों को गरीबों पर कोई तरस नहीं आ रहा। घर की किस्त के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा. उन्होंने कहा कि चक्कर लगाते-लगाते दो बरसात भी बीत चुकी है। अब ऐसा लगता है कि वोटों की खातिर सरकार गरीबों को बेवकूफ बनाती है। चुनाव में नेता घर आकर योजनाओं मे शिथिलता बरतने अधिकारियों से बात करने की बात करते है लेकिन धरातल मे सब शून्य ही है आखिर में गरीबों की कोई नहीं सुनता है।
कोटद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई गरीबों आवेदकों ने आवेदन किए हैं. इन्हें आवास बनाने के लिए चार किस्तों में राशि दी जानी है. इसके लिए नगर परिषद के वित्तीय कोष में रुपये जमा हुए हैं। योजना के तहत जिनके पास स्वयं की जमीन थी और जो आवास बनाना चाह रहे थे, ऐसे आवेदकों को चार किस्तों में अनुदान राशि दी जाएगी। योजना में पहली और दूसरी किस्त तीस-तीस हजार रुपये, तीसरी किस्त साठ हजार और चौथी किस्त तीस हजार रुपये दी जाएगी.वही नगर आयुक्त ने कहा कि जिन्होंने लिंटर डाल दिया होगा उन्ही को तीसरी क़िस्त दी जाएगी