Connect with us

उत्तराखंड

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की सराहनीय पहल, डूंगरी गांव में जरूरतमंदों को दी नव वर्ष की सौगात !

पौड़ी: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील पौड़ी के डूंगरी गांव का दौरा किया और इस अवसर पर जरूरतमंदों को कम्बल, मिष्ठान वितरित कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उनकी इस पहल ने स्थानीय समुदाय को राहत प्रदान की और ग्रामीणों के बीच जिलाधिकारी की सराहना का पात्र बने।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार शाम डूंगरी गांव का दौरा करते हुए शीतलहरी से बचाव के लिए असहाय व्यक्तियों को कम्बल और मिष्ठान दिए। साथ ही उन्होंने आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई और गांववासियों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान गांववासियों ने जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना की और उनका धन्यवाद अदा किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इस समय सर्दी से बचने के लिए व्यापक स्तर पर अलाव जलाने के साथ-साथ कंबल वितरण भी सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन निरंतर असहाय और निराश्रित राहगीरों को सर्दी से बचाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

गांववासियों ने अपने विभिन्न मुद्दों को जिलाधिकारी के सामने रखा, जिनमें पेयजल आपूर्ति, विद्युत लाइनों के पास पेड़ों की लापिंग, पुलिया निर्माण और सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण की समस्याएं शामिल थीं। जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने तुरंत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए और संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजने की बात कही।

उनकी प्रशासनिक कार्यशैली और तत्परता ने साबित किया कि वे जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. आशीष चौहान का यह दौरा न केवल गांववासियों के लिए राहत लेकर आया, बल्कि उनके दिलों में जिलाधिकारी के प्रति विश्वास और सम्मान भी बढ़ा।

इस अवसर पर राजस्व कानूनगो संजय नेगी, पटवारी भुवनेश पुंडीर, उप प्रधान सुमन देवी, पूर्व प्रधान सहदेव सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना, आशा कार्यकत्री सीमा देवी, ग्रामीण महिला मगनी देवी, साबित्री देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News