उत्तराखंड
देहरादून में जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान,7 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जनपद में व्यापक बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभिन्न टीमों ने शहर के बाजारों, औद्योगिक इकाइयों, होटल-ढाबों, वर्कशॉप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नाबालिग बच्चों की सघन तलाश की।

अभियान में श्रम विभाग, पुलिस विभाग, डीटीएफ टीम, बचपन बचाओ आंदोलन और बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमें सुबह से ही फील्ड में सक्रिय रहीं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, “जनपद प्रशासन बाल श्रम उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। बच्चों से उनका बचपन और शिक्षा छीनने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। समाज से भी अपील है कि बाल श्रम की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
अभियान में 23 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई…जिनमें 7 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। इनमें थाना विकासनगर, पटेलनगर और सहसपुर के विभिन्न संस्थान शामिल हैं। बाल श्रमिकों का मेडिकल करवाकर बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 7 प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई आरंभ कर दी गई।
टीमों ने मौके पर बाल अधिकार और श्रम कानूनों से संबंधित जानकारी भी प्रदान की…ताकि भविष्य में बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार का शोषण रोका जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

