Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी व मंत्री गणेश जोशी ने लैंसडाउन में शहीद परिवारों को किया सम्‍मानित

Ad

लैंसडाउन (पौड़ी): वीरों की भूमि लैंसडाउन की वादियां रविवार को शहीदों के जयघोष से गूंज उठीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित भव्य शहीद सम्मान समारोह में हिस्सा लेकर देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले 71 वीर शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने शहीद गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीरता को नमन किया और कहा कि यह आयोजन उन अमर आत्माओं के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है, जिनके बलिदान की वजह से आज देश सुरक्षित है।

समारोह में उन ताम्र कलशों को भी सम्मान के साथ रखा गया, जिनमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लाई गई शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी थी। इन कलशों को सैन्य धाम में स्थापित किया जाएगा, जो उत्तराखंड की भावी पीढ़ियों को देशभक्ति का संदेश देगा।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने शहीदों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ किए जाने, द्वितीय विश्व युद्ध के सभी पूर्व सैनिकों और विधवाओं को सम्मान राशि दिए जाने और वीर नारियों की सरकारी सेवा में नियुक्ति के नियमों को सरल बनाने की बात कही।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक दिलीप रावत और सैकड़ों पूर्व सैनिकों व उनके परिजन शामिल हुए। सभी ने एक सुर में कहा—“शहीदों को नमन, देश को प्रणाम।

More in उत्तराखंड

Trending News