Connect with us

उत्तराखंड

भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्म मनाते हुए प्रधानमंत्री ने बोक्सा जनजाति के लिए 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास


कोटद्वार-भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया…कोटद्वार के हल्दूखाता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में बोक्सा जनजाति के लोग पहुँचे….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से कार्यक्रम से जुड़े और सभी को गौरव दिवस की बधाई दी…पीएम ने इस दौरान बिहार से 6600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया…ओर 150 रुपये का चांदी का सिक्का भी जारी किया

वहीं पीएम को सुनकर बोक्सा जनजाति के लोगों ने खुशी जाहिर की…इस मौके पर लाभार्थियों को चेक वितरण किये गए ओर बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन भी किया गया।जिसमें बोक्सा जनजाति ने विभिन्न विभागों से स्वास्थ्य,कृषि,शिक्षा व बैंक से सम्बंधित जानकारियां भी ली।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हुए बोक्सा समुदाय के लोगों को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए।जिसमें विद्युत विभाग द्वारा 11, शिक्षा विभाग द्वारा 06, स्वास्थ्य विभाग की ओर से  05 लोगों को आयुष्मान कार्ड,  नगर निगम कोटद्वार द्वारा 02 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, पूर्ति विभाग द्वारा 04 परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन, बाल विकास विभाग द्वारा 04 को महालक्ष्मी किट, 6 लोगों को कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र,  04 को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण किए गए। वहीं उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत  03 लाभार्थियों ( कमल 02 लाख 20 हजार, राजेंद्र सिंह 01लाख व विनोद को 05 लाख) को चेक वितरण कर योजना से लाभान्वित किया गया।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News