उत्तराखंड
कोटद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
कोटद्वार-सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत आज उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोटद्वार पहुंचे…जहां उन्होंने विभिन्न जनसेवाभावी गतिविधियों में भाग लिया और स्थानीय जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है…जिसमें देशभर में सेवा, सद्भावना और विकास के संकल्प को मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हमने लोगों को बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। एक साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे नरेंद्र मोदी इस बात का उदाहरण हैं कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी व्यक्ति शिखर तक पहुंच सकता है। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि कैसे समर्पण और निष्ठा के साथ देशसेवा की जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
