कोटद्वार
व्यापार होगा कैसे जब व्यापारी होगा सड़कों पर
कोटद्वार निगम द्वारा व्यापारियों पर टेक्स लगाए जाने के विरोध में आज व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया
जिसके बाद व्यापारी संघ झण्डा चौक में एकत्र हुए और झण्डा चौक से लेकर तहसील परिषर तक नारे बाजी करते हुए रैली निकाली…तहसीलदार ओर नगर आयुक्त द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.वही व्यापारी का कहना है कि नगर पर टैक्स जबरदस्ती थोपा जा रहा है क्योंकि निगम निर्वाचित बोर्ड द्वारा टेक्स पास नही किया गया है.
शासन द्वारा टेक्स थोपा जा रहा है जिसका व्यापारी संघ पूर्ण विरोध करता है..अगर टेक्स शासन द्वारा वापस नही लिया जाता है तो व्यापारी पूर्ण रुप से बाजार बंद रखेगा.