Uncategorized
ब्ला-ब्ला एप्प के जरिये बुक कराई गाड़ी में युवती से हुई छेड़छाड़, आरोपियों को भेजा जेल
कोटद्वार-ब्ला-ब्ला एप्प के जरिए बीते दो दिन पूर्व कोटद्वार निवासी एक युवती ने नोएडा से कोटद्वार आने के लिए ब्ला-ब्ला एप्प के जरिए कार में अपनी सीट बुक कराई थी। इस दौरान कार चालक और उसके साथी ने युवती के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ कर डाली।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मात्र 24 घंटे के अंतराल में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



